CSC TEC क्या हे और TEC Registration कैसे करें?

अगर आप एक CSC Center लेना चाहते हैं तू आपके पास TEC Certificate होना जरुरी हे। CSC Center आबेदन करने केलिए TEC Certificate number आवश्यक होता हे। तो इस पोस्ट में हम CSC TEC Certificate क्या हे , TEC Certificate Number क्या होता हे , CSC TEC Registration कैसे करे, TEC Registration Fees कितनी है ये सब देखेंगे. तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

TEC का फुलफॉर्म क्या हे और TEC Certification Course क्या होता हे ?

TEC का फुलफॉर्म Telecenter Entrepreneur Course  हे। टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) CSC Academy द्वारा डिजाइन किया गया एक Certification Course हे। ये कोर्स करने के बाद आप एक CSC VLE बन पाएंगे और CSC Center ले पाएंगे। एक प्रमाणित CSC VLE बनने केलिए आपको Telecenter Entrepreneur Course करना जरुरी हे।

सीएससी(CSC) द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए TEC Course बनाया गया है। टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स नागरिकों को कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल तकनीकों के बारे में ज्ञान देता है। Digital technologies को इस्तेमाल करके समुदाय, आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास को समर्थन करना इसका प्राथमिक लक्ष्य हे। इसके अलावा डिजिटल साक्षरता और स्वास्थ्य के मुद्दों को बढ़ावा देना, आर्थिक अवसर पैदा करना और युवाओं तक पहुंच बनाना सिखाता हे।

TEC Certificate क्या होता हे?

TEC Certificate एक प्रमाण पत्र हे जो की Telecenter Entrepreneur Course Exam में पास करने के बाद मिलता हे| ये TEC Certificate CSC के द्वारा जारी किया जाता हे। यह प्रमाणपत्र दर्शाता है कि आपने Telecenter Entrepreneur Course परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। और यह प्रमाणपत्र दर्शाता है कि आप एक प्रमाणित वीएलई हैं।

TEC Certificate कैसे मिलेगा?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स में कुल 10 असाइनमेंट होते हैं। ये सब assignment clear करने के बाद आपको final Exam देना पडेगा। Final Exam में पास करने के बाद आपको TEC Certificate मिलता हे।

TEC Certificate Number क्या हे?

TEC Certification Course का final exam पास करने के बाद CSC की तरफ से आपको एक TEC Certificate मिलता हे। ये Certificate में एक Unique नंबर होता हे जो की TEC Certificate Number हे।आमतौर पर टीईसी कोर्स में रजिस्ट्रेशन नंबर सर्टिफिकेट नंबर होता है। CSC VLE केलिए ऑनलाइन आबेदन करने के समय आपको TEC certificate नंबर भरना पाड़ता हे।

CSC TEC Registration Fees कितना हे?

TEC course का Registration Fees Rs 1480 हे। ये फीस CSC के द्वारा निर्धारिता किया गया हे जो की non Refundable हे यानि एक बार फीस का पेमेंट करने के बाद फीस वापस नहीं की जाएगी।

Documents Required

  • आवेदक का फोट
  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • Mobile Number
  • Email Id

TEC Registration कैसे करें ?

CSC TEC Course में आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सठिक रूप से रजिस्ट्रेशन करने केलिए आप ये step by step TEC Registration Process फॉलो करिए.

Step 1: पहले TEC course का official Website पर जाईये

Telecenter Entrepreneur Course में रजिस्ट्रेशन करने केलिए सबसे पहले आप TEC का official Website पर जाईये। TEC का ऑफिसियल वेबसाइट ये हे और वेबसाइट पर जाने केलिए क्लिक कीजिये. http://www.cscentrepreneur.in/

Step 2: Login with us पर क्लिक कीजिये

Official वेबसाइट खोलने के बाद next step में जाने केलिए login with us पर क्लिक कीजिये।

Step 3: Registration step

अभी आप देख सकते हैं यहाँ पे बहोत सारा option हे। Public user केलिए आप देख सकते हैं Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के निचे आपको login और register दो option मिलता हे। न्यू रजिस्ट्रेशन करने केलिए register के उपर क्लिक कीजिये।

Step 4: Filling up the registration form

  • Register बटन पे क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं Telecenter Entrepreneur Course रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल चूका हे। यहाँ पे सारे के सारे details mandatory हे। आप आपना सभी details Aadhaar Card के आनुसार सठिक रूप से भरे।
  • सभी details भरने के बाद आपना एक coloured recent फोटो अपलोड करें। फोटो का साइज़ अधिकतम 50kb होना चाहिए और JPG/PNG टाइप करना चाहिए।
  • उसके बाद Captcha fill करके submit बटन पर क्लिक कीजिये।
  • TEC Registration form submit करने के बाद Payment करना पड़ेगा।

Step 5: Fee Payment

TEC Registration form submit करने के बाद CSC eGovernance Service India Limited द्वारा payment page पर redirect कर दिया जायेगा।

आप यहाँ पे किसीभी payment method इस्तेमाल करके TEC का application फीस भर सकते हैं। Application फीस भरने के बाद आपको इसीतरह एक page दिखाई देगा उहाँ पे आपना TEC का username मिल जायेगा और password आपका मोबाइल number हे।

Step 6: TEC Username and Password Kaise Milegi?

Payment करने के बाद आपको एक new page दिखाई देगा उहाँ पे आपको transaction successful दिखायेगा और आपना username और password मिलेगा।

पैसा कट गया लेकिन Userid और password नहीं मिला क्या केरे ?

Payment सक्सेस होने के बाद आपको तुरंत TEC का एक userid एंड password मिल जाता हे लेकिन कभी कभी कुछ problems हो जाता हे और payment सक्सेस नहीं हो पाता हे लेकिन आपका अकाउंट से पैसा कट जाता हे। आपके साथ ऐसा होता हे तो परीशान होने की जरुरत नहीं आप forgot password करके आपना userid आसानी से पा सकते हैं।

आप http://www.cscentrepreneur.in/forgetpassword Forget Password पर click करके अपने पंजीकृत Mobile Number को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको SUBMIT पर click करना हैं। ऐसा करने पर आपका User ID और Password आपके Register mobile number पर Send कर दिया जायेगा।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *