Hello दोस्तों, अगर आप किसी बैंक का सीएसपी लेके एक मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं तू आपके पास IIBF BC Certificate होना अत्यावश्यक हे। किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र केलिए आवेदन करने से पहले आपको IIBF BC/BF प्रमाणपत्र हासलकरना पड़ेगा।
इस पोस्ट में आपको IIBF प्रमाणपत्र क्या है, IIBF के लिए पंजीकरण कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं और आप अपना IIBF BC प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं।
IIBF Certificate क्या होता है
IIBF एक ऐसा संगठन है जो बैंकिंग और Finance में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। IIBF का फुल फॉर्म Indian Institute of Banking and Finance होता हे। IIBF विभिन्न प्रमाणन पाठ्यक्रम प्रदान करता है, IIBF BUSINESS CORRESPONDENTS / FACILITATORS उनमें से एक है। किसी भी बैंक का सीएसपि लेने केलिए IIBF BC प्रमाणपत्र ज़रूरी होता हे ।
CSP के लिए IIBF Certificate कैसे प्राप्त करे
IIBF Certificate पाने केलिए आपको पहले IIBF BC कोर्स में registration करना होगा। IIBF पंजीकरण के बाद, आपको IIBF BC लिखित परीक्षा के लिए एक Admit Card मिलेगा। IIBF Exam पास करने के बाद आपको आईआईबीएफ सर्टिफिकेट मिलेगा।
IIBF BC/BF Exam के लिए योग्यता और आवश्यक documents
IIBF BC परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता मेट्रिक पास है और आपके पास कंप्यूटर चलाने की जानकारी होना चाहिए। IIBF registration करने केलिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- ई-मेल आईडी
- पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो और हस्ताक्षर
IIBF का registration कैसे करे
आप IIBF BC Exam केलिए CSC से apply कर सकते हैं। सबसे पहले आप CSC Digitalseva वेबसाइट पर जाए. और अपना Username और Password डालकर Login करे। उसके बाद Dashboard के Search Box में Exam लिखकर सर्च करे और Examination Fee के ऊपर क्लिक करे।
उसके बाद आप सीधे IIBF के Official website पर पहुँच जायेंगे, वहां आपको एक Form दिखाई देगा, जिसे आपको भरना है।
IIBF Exam form इस तरह भरे
Steps 1
सबसे पहले आपको आपना Basic Details भरना है, जिसमे First Name, Middle Name और Last Name भरे।
Steps 2
उसके बाद आपना Contact Details भरना होगा , जिसमे काफी सारी जानकारी भरना है। जैसे- Address, District, City, State, Date of birth, Gender, Qualification, Email, Phone number with Std code, Mobile number, Aadhaar card number, अपनी Scan की गई Photograph upload करना है, अपनी Scan की गई Signature upload करना है, Id no लिखना है और Id proof upload करना है। आप सभी चीजें सही से भरे और आपना documents अपलोड करदे।
Steps 3
उसके बाद Exam Details भरना होगा , जिसमे Medium में आपको Language सिलेक्ट करना है, Center name से अपना नजदीकी सेण्टर सिलेक्ट करना है, Inclusive banking से CSC Academy चुनना है, Date & Time सिलेक्ट करना है।
Steps 4
उसके बाद Declaration में लिखी जानकारी अच्छे से पढ़े और I Accept को टिक मार्क कर दीजिये , फिर Security box में Security code दर्ज कर दीजिये। उसके बाद ऊपर दर्ज की गई जानकारी एक बार फिर से जांच कर दीजिये और सब कुछ सही होने पर Preview and Proceed for Payment पर क्लिक कर दीजिये।
Steps 5
उसके बाद एक Preview पेज Open होगा, उसमे आपको आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी दिखाई देगी, उसको एक बार सही से चेक कर लीजिये आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है या नहीं है, यदि सही नहीं होगी तो आप उसे सही कर सकते है।
Steps 6
उसके बाद आपको नीचे दिए गए Proceed For Payment आप्शन पर क्लिक कर्दिजिये। अगर आप पहली बार कर रही ये तू आपको Authorization करने केलिए बोलेगा और Do You Authorize IIBF दिखाई देगा। आप yes पर क्लिक करके authorize कर दीजिये।
उसके बाद वहा आपको Payment करने के लिए कहा जाएगा, आप Pay Now बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर पाएंगे।
Pay Now बटन पर क्लिक करने के बाद वहा आपको कितना Amount Pay करना होगा, यह दिखाई देगा, फिर आपको CSC Password दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उहाँ पे अपना CSC Password दर्ज करे और नीचे दिए गए Validate बटन पर क्लिक कर दीजिये।
उसके बाद आपको Wallet Pin दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, वो दर्ज करना है और Pay बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद वहा आपको Payment success का मेसेज दिखाई देगा.अब आप Successfully IIBF का रजिस्ट्रेशन करलिया हे।
Steps 7
अब आपको 2 से 3 इन्तजार करना है, आपके द्वारा दिए गई ईमेल पर आपको IIBF का admit card मिल जाएगा, उसे आप Download करके Print कर लीजिये।
आप वह Admit card लेकर एग्जाम देने के लिए Exam center जाना है, उसी Date & Time में जो आपको मिला है. इसकी सभी जानकारी आपको आपके Admit card पर दिखाई देगी।
तो दोस्तों इस तरह आप IIBF BC exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और Exam दे सकते है।
IIBF का Certificate कैसे निकाले
आप IIBF exam में पास करने के बाद आपको एक Score कार्ड मिलेगा। 45 Days के बाद आपके द्वारा दिए गई ईमेल पर आपना IIBF सर्टिफिकेट आयेगा और आप अपना IIBF Certificate भी डाउनलोड कर पाएंगे।