CSC Aadhaar Enrollment Center
CSC Aadhaar Enrollment Center सी एस सी आधार सेण्टर वह सेण्टर होता है! जहाँ पर कोई भी ग्रामीण जाकर अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार में कोई संसोधन या नए आधार कार्ड का आवेदन बिना किसी भागदौड़! और बहुत कम समय में और सुविधाजनक तरीके से कर सकता! CSC के माध्यम से फिर बनेंगे कामन सर्विस सेण्टर में नए आधार! किन्तु यह आधार का काम CSC Vle के माध्यम से नहीं किया जायेगा! मौजूदा समय में केवल CSC के State and District Office में किया जायेगा!
एक बार फिर Common Service Center में बनेंगे नए आधार कार्ड
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, मीटी के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन, शुक्रवार को आधार पंजीकरण और अन्य संबंधित कार्यों को फिर से शुरू करता है! जिसे अगले सप्ताह पूरे देश में विस्तारित करने की योजना है! सीएससी एसपीवी ने आधार नामांकन, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं! ताकि आधार नामांकन को रोल आउट किया जा सके! CSC परिसर के भीतर नए आधार Enrollement व आधार कार्ड धारकों के प्रोफाइल में सुधार और बदलाव किया जा सके!
Tyagi Sir का सरकार से अनुरोध मिले हर CSC Vle को आधार Enrollment का काम
दोस्तों जैसा की आप निचे स्क्रीन शॉट में देख पा रहे होंगे! की त्यागी सर के साथ पूरे CSC परिवार का सरकार से लगातार अनुरोध है! की देश के प्रत्येक CSC Vle को आधार Enrollment का काम दिया जाए! सरकार व UIDAI की जो भी Guidlines व शर्ते नियम कानून होंगे प्रत्येक Vle उनका पूरे दिल से पालन करेगा! लेकिन जब तक सरकार की तरफ से प्रत्येक CSC Center पर काम करने का परमिशन CSC को नहीं मिलती! तब तक आप अपने जिले के CSC District office आपके यहाँ से अगर ज्यादा दूर नहीं है! तो आप अपने कस्टमर को नया आधार बनवाने के लिए! CSC Office में Appointment दिलाने में मदद कर सकते है! और जैसे ही CSC को CSC Vle के माध्यम से New Aadhaar Enrollment का काम शुरू करने का परमिशन मिलता है! आप स्वयं अपने आधार ucl Center को New Aadhaar Enrollement Center में Upgrade कर सकते है!