PM Vishwakarma e Voucher Kaise Use Kaise Kare

Pm vishwakarma e voucher kaise use kaise kare | Pm vishwakarma E voucher To Account Transfer 2024: दोस्तों अगर आपने PM Vishwakarma Yojana के भीतर पंजीकरण किया था या PM Vishkarma Yojana Registration Through CSC करना हाहते है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक बड़ी Good News है! क्योंकि PM Vishwakarma योजना में Training Certificate के साथ साथ आपको PM Vishwakarma Yojana Toolkit के लिए 15000 रुपये के साथ व्यवसाय करने के लिए भी बैंक से फण्ड दिलाया जाता है!

PM Vishwakarma Yojana Kya hai?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जा रही एक विशेष योजना है! जिसके लिए 15000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है! Pradhan mantri vishwakarma kaushal samman Yojana देश के हर हुनर मंद , तकनीकी , व मिस्त्री के रूप में काम करने वाले युवाओं व देश के स्वरोज़गारियों आदि को सीधे लाभ दिया जाएगा!

Benefits

  • इस योजना के भीतर आर्थिक मदद के साथ प्रशिक्षण , आधुनिक तकनींकी , ब्रांड प्रमोशन , स्थानीय व दुनिया के बाज़ारो से जुड़ाव , डिजिटल पेमेंट व सामाजिक सुरक्षा आदि का लाभ आवेदक तक पहुँचाया जयेगा!
  • 18 पारंपरिक व्यवशयों को शामिल किया जाएगा
  • कारीगर को आइडीकार्ड व सर्टिफिकेट दिया जाएगा
  • टूल किट लाभ , इंसेंटिव मार्केटिंग सपोर्ट
  • विश्वकर्मा कौशल विकास ट्रेनिंग के दौरान डेली 500 रुपये दिये जाएँगे!
  •  पहले चरण में लोन के रूप में 100000, व दूसरे चरण में 200000 5% ब्याज पर दिये जाएँगे!
  • इस लोन के लिए किसी संपाती की अनिवार्यता नहीं होगी

PM Vishwakarma Yojana Toolkit Delivery Using e-Voucher

सभी लोगो तक इस योजना का लाभ सही तरीक़े से पहुँचने के उद्देश्य से डायरेक्ट PM Vishwakarma Yojana Training लेने वाले व्यक्ति के PM Vishwakrma Yojana login पर Download के लिए दिया जाता है! जिस्म उपलब्ध बैलेंस को BHIM UPI में e-Voucher Section में जाकर वेरीफाई किया जा सकता है! और रजिस्ट्रेशन अथवा ट्रेनिंग के बाद यदि आपने Tookit का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है! तो आपको वाउचर की वैलिडिटी से पहले आपके घर पर आपका टूल किट वेंडर के माध्यम से डिलीवर किया जाएगा! इस टूल किट की डिलीवरी लेने के टाइम आपको इस QR को डिलीवरी Boy के साथ साझा करना होता है! उससे पहले आप को इसे एक्टिवेट या किसी को इससे पैसे सेंड करने की आवश्यकता नहीं है!

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *